सिर में इतने वार कि खोपड़ी हो गई चकनाचूर, सात लड़कों ने दिया हत्याकांड को अंजाम

उदयपुर( Udaipur). राजस्थान के उदयपुर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर सात लड़कों ने एक युवक को इतनी बुरी मौत (murder) दी कि लाश देखकर पुलिस, घरवाले, स्थानीय लोग सभी का कलेजा मुंह को आ गया।

सिर में इतने वार किए गए थे कि खोपड़ी चकनाचूर होकर बाहर लटक गई। पूरे शरीर से खून रिस (bleeding) रहा था वो अलग। यह हत्याकांड बीती रात यानि रविवार 30 अक्टूंबर को उदयपुर में अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड के बाद अब पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।

उदयपुर शहर में स्थित नाई थाना इलाके में पहाड़ियों के नजदीक इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम बुझड़ा कोडियात निवासी लक्ष्मण गमेती अपने एक साथी के साथ हाइवे से होकर गुजर रहा था। हाइवे पर एक कच्ची झोपड़ी के नजदीक लक्ष्मण अपने साथी के साथ कुछ देर के लिए ठहरा इस दौरान वहां सात आठ लड़के आ गए। उन्होनें फिल्मों की तरह लक्ष्मण को घेरा और उसके बाद उसे खतरनाक मौत दी। उसके सिर पर बेसबॉल बैट से दर्जनों वार किए। वह भागने लगा तो पैरों को तलवार से काट दिया। पेट और पीठ पर 19 से भी ज्यादा जगहों पर तलवार से भी वार किया। खून से सनी हालत में लक्ष्मण को वे लोग वहीं छोड़ कर फरार हो गए।

See also  जो पशुओं का चारा खा जाए, वह मनुष्य का हक भी डकार जाता हैः सीएम योगी

इस दौरान लक्ष्मण के साथ आए उसके साथी ने वहां से दौड़ लगा दी। वह देर रात उसके घर गया और परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। प्रांरभिक जांच में सामने आया कि गांव में ही रहने वाले श्याम लाल, हेमंत, कैलाश समेत अन्य लोगों ने मिलकर लक्ष्मण की हत्या कर दी। सवेरे तक उसकी लाश मौके पर पड़ी थी। पुलिस ने शव को बरामद कर मुर्दाघर में रखवाया है। सूचना है कि लक्ष्मण के परिवार और अन्य लोगों ने हत्या आरोपियों के परिवार के लोगों से मारपीट की है और उनके घरों में आगजनी कर दी है। हांलाकि फिलहाल इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। पुरानी रंजिश का बदला चुकाने के लिए इस पूरे हत्याकांड को रचा गया है।(Agency)