कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में विभिन्न पदों पर जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां होंगी। कुल 2642 पदों पर होने वाली इन नियुक्तियों में महिलाओं को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी। इन नियुक्तियों में आधे से अधिक पद अंशकालिक हैं जबकि शेष बचे पदों पर पूर्णकालिक भर्तियां की जाएंगी।
विभिन्न विषयों के शिक्षक एवं लेखाकार समेत सहायक रसोइयें के पद पूर्णकालिक हैं जबकि कम्प्यूटर, कला एवं क्राफ्ट तथा शारीरिक शिक्षा के शिक्षक का पद अंशकालिक है। इसके अलावा लैब असिस्टेंट, कार्यालय अधीक्षक, स्टोर कीपर, केयर टेकर, चपरासी, चौकीदार आदि के पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। सभी पद मानदेय के हैं।
इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे
प्रदेश में कुल 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में से 249 केजीबीवी में जल्द ही अशंकालिक एवं पूर्णकालिक रूप में नियुक्तियां की जाएंगी। सभी पदों पर पहली अप्रैल 2025 को न्यूनतम 25 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष ही मान्य है। सभी पदों में आरक्षण राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्राविधानों के तहत देय होगा। प्रदेश भर में जिले स्तर पर होने वाली इन भर्तियों की पूरी प्रक्रिया जिले स्तर पर ही पूरी की जाएगी। प्रत्येक जिले में जिले स्तर पर सीडीओ की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति बनाई गई है जो विभिन्न विषयों के शिक्षकों से लेकर शिक्षणेत्तर स्टाफ की भी भर्ती करेगी।
अंशकालिक पदों पर नियुक्तियां संविदा पर 11 माह 29 दिनों के लिए होगी। कार्यरत व्यक्ति का व्यवहार संतोषजनक पाये जाने पर आगामी सत्र के लिए डीएम के अनुमोदन के बाद ही नवीन सेवा अनुबन्ध किया जाएगा यानी प्रत्येक वर्ष नया सेवा अनुबन्ध किया जाएगा। शिक्षिकाओं का कार्य एवं व्यवहार का वार्षिक मूल्यांकन संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। साथ ही प्रतिवर्ष शिक्षिकाओं से नए संविदा की लिए अनुबंध पत्र भराया जायगा।
इसे भी पढ़े :-केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 21 मार्च
सीडीओ की अध्यक्षता में चयन समिति
जिले स्तर पर बनने वाली चयन समिति में सीडीओ अध्यक्ष होंगे जबकि जिले में डायट के प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी द्वारा नामित एक अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित राजकीय बालिका इंटर अथवा राजकीय इंटर कालेज या सहायता प्राप्त इंटर कालेज के मनोविज्ञान की शिक्षिका या शिक्षक को शामिल किया जाएगा।