पामगढ़ : घर घुसकर राड, डण्डा एवं हाथ मुक्का से जमकर मारपीट, कई गंभीर, दोनों पक्षों के 6 गिरफ्तार

जांजगीर जिला के पामगढ़ में आपसी रंजीश को लेकर घर अंदर घुसकर दो पक्षों मे राड, डण्डा एवं हाथ मुक्का से जमकर मारपीट हुई |  घटना में कई लोगों को गंभीर चोट आई है| इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया है | पुलिस से दोनों पक्षों के 3-3 आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है | घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेकरी की है |

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनो पक्ष से प्रार्थी आदित्य खरे एवं रघुराज केंवट साकिनान मेकरी थाना पामगढ़ द्वारा दिनांक 31/09/2025 को रात्रि मे थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराये थे कि दिनांक 31/09/2025 के रात्रि 09.00 एवं 09.30 बजे दोनो पक्ष के लोग घर अंदर घुसकर पूर्व रंजिश पर से आपस मे गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर राड, डण्डा एवं हाथ मुक्का से एक दूसरे पक्ष को मारपीट किये थे जिस पर दोनो पक्षो के व्यक्तियो को गंभीर चोट आयी थी जो दोनो पक्षो की रिपोर्ट पर थाना पामगढ मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

See also  स्कूल की परीक्षाओं के लिए परीक्षा सामग्री वितरण हेतु प्रभारी नियुक्त

विवेचना दौरान दोनो पक्षो को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया जिसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त राड, डण्डा को बरामद कर विधवित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी – पहला पक्ष
1. रामप्रसाद केंवट उम्र 43 वर्ष
2. संतोष केंवट उम्र 42 वर्ष
3. सोहित उर्फ रोहित केंवट उम्र 34 वर्ष सभी साकिनान मेकरी थाना पामगढ़

दूसरा पक्ष
1. पप्पू खरे उम्र 44 वर्ष
2. आदित्य खरे उम्र 24 वर्ष
3. समीर खरे उम्र 19 वर्ष सभी साकिनान मेकरी थाना पामगढ़

उक्त कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक विजय पैकरा (मुख्या.) जांजगीर निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि सरोज पाटले, रामदुलार साहू, प्रआर. अजय कंवर, आर. नवीन रात्रे, चंद्रशेखर कैवर्त, यशवंत पाटले का सराहनीय योगदान रहा।