चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर तगड़ा प्लान बनाते हैं. इसमें कई बार वे सफल भी हो जाते हैं मगर कई बार पकड़े जाते हैं. अभी इसी तरह का एक नजर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. इसमें चोर को पब्लिक ने पकड़ लिया और उसके धुनाई शुरू कर दी. मजेदार यह है की पिटाई के बाद पब्लिक ने चोर को सड़क पर डांस करवाना शुरू कर दिया. डरा सहमा चोर डांस करने पर मजबूर हो गया. फ्रेम में कैद हुआ या नजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है.
चोर को करवाया डांस
इसमें देख सकते हैं कि चोर प्लान में कामयाब हो पता तभी पब्लिक के हत्थे चढ़ गया. फिर गया था पब्लिक ने पहले उसकी खूब पिटाई की. फिर डांस करने पर मजबूर कर दिया. चोर के साथ ही वह मौजूद लोग भी जमकर थिरकने लगे. देख सकते हैं कि पब्लिक चोर को ना पुलिस के हवाले कर रही है और ना ही उसे छोड़ रही है बल्कि तेज म्यूजिक बजा कर चोर से डांस करवा रही है. किसी ने इस दौरान मोबाइल कैमरे में इस नजारे को कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ऐसा सीन नहीं देखा होगा
चोरी और चोर से जुड़े लाख वीडियो आपने देखे होंगे मगर इस तरह का नजारा आज तक नहीं देखा होगा. इसे देखने के बाद यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. उनके कुछ कमेंट्स तो ऐसे हैं जिन्हें पढ़ते ही हंसी आ जाती है. इसे videonation.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘नाच बसंती नाच.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘क्या जुल्म है.’ बताया जा रहा है कि चोर ने सोने की चेन चुराई थी तभी पब्लिक ने पकड़ लिया. वीडियो कहां और किस जगह का है इसके बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. साफ कर दें कि खबर वायरल पोस्ट के आधार पर बनाई गई है इसकी पुष्टि इंडिया डॉट कॉम हिंदी नहीं करता है.
View this post on Instagram