जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक शिक्षक के घर से टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन से लेकर कंबल तक चोर चुरा ले गया| मामला पामगढ़ थाना के ग्राम चेऊडीह बुद्ध बिहार कालोनी का है| पुलिस ने शिकायत के बाद धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चेऊडीह बुद्ध बिहार कालोनी निवासी शिक्षक टिकनेश्वर सिंह कंवर पिता सुमन सिंह कंवर उम्र 36 साल 1 दिसम्बर को शाम करीब 04.00 बजे अपने घर का ताला बंद कर अपने मुल निवास तनौद थाना शिवरीनारायण चला गया था| दिनांक 07/12/2023 को करीब 06.00 बजे ग्राम चेऊडीह का पडोसी कार्तिकेश्वर रात्रे के द्वारा मोबाईल फोन से फोन कर बताया की तुम्हारे घर का गेट खुला हुआ है| दरवाजे का ताला टुटा हुआ है| तब वह अपने गांव तनौद से चेऊडीह करीबन 06.45 बजे आया और घर अंदर जाकर देखा तो घर का समान बिखरा हुआ था| घर मे रखा हुआ समान टी.वी सैमसंग कम्पनी का, फ्रीज L.G.कम्पनी का, वाशिंग मशीन शनफोल्ड, कुलर शनफोल्ड, इंनवैटर लुमेनैश बैटरी, मियूजिक सिस्टम जेबरानिक कम्पनी का, ड्रील मशीन डीसीएक्स कम्पनी का, दो नया कंम्बल और अन्य घरेलु इस्तेमाली समान नही था | जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है |