पामगढ़ के बिजली ऑफिस में चोरों का धावा, कुछ नहीं मिला तो सील कर दिया पार

जांजगीर जिला के पामगढ़ में चोरों ने बिजली ऑफिस को निशाना बनाया| चोरों को जब यहाँ कुछ नहीं मिला तो कलेक्शन सील को ही पार कर दिया। सूचना की जानकारी जब अधिकारी को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पामगढ़ थाने में की है।

बिजली विभाग के सहायक यंत्री संजय दास ने बताया कि आज सुबह 8 बजे  उसको जानकारी हुई थी कार्यालय का शटर टूटा हुआ है| जब जाकर देखा तो वहां रखी अलमारियों का हैंडल टूटा हुआ है। साथी कलेक्शन काउंटर का 3 रेख गायब है। इसमें दो सील रखे थे। जो गायब हैं। कार्यालय के बाहर एक डबरीनुमा तालाब में वे रेख़ मिले। जिसमें सील गायब थे। फिलहाल इसकी शिकायत पुलिस थाना पामगढ़ में की जा चुकी है।

बिजली विभाग के कार्यालय में चोरी करने से आसानी से समझा जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं जो मुख्य मार्ग स्थित इस कार्यालय में चोरी की अंजाम को आसानी दे दिया| ये किसी शातिर चोरों का काम लग रहा है। ठीक है 1 दिन पहले मेऊ भाठा  स्थित एक दुकान में भी चोरों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

See also  दूरस्थ आदिवासी अंचलों को स्वास्थ्य की नई राह — मुख्यमंत्री साय ने 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों को दिखाई हरी झंडी