जांजगीर जिला के पामगढ़ में 7-8 जनवरी की मध्य रात घर में घुसकर चोरों ने जेवरात पार कर दिए| जबकि घर में लोग सो रहे थे| उनको भनक तक नहीं लगी| शिकायत के बाद पामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है|
घटना ग्राम पंचायत मुड़पार की है| पीड़ित पारसनाथ दिवाकर पिता विशम्भर दिवाकर उम्र 63 साल ने पुलिस को बताया की दिनांक 07/01/2024 को रात्रि में मै खाना खाकर सो गया था| बहु शारदा दिवाकर रात्रि में टी.वी. देखकर करीब 11.30 बजे घर का दरवाजा को बंद कर सो गई| दिनांक 08/01/2024 को करीब 02.00 बजे बहु बातरूम करने को उठी तो देखी की घर का दरवाजा खुला हुआ था| तब बहु मुझे आवाज देकर उठायी| तब उसने देखा की घर के अंदर रखे बडे पेटी के अंदर में दो छोटा पेटी रखा हुआ था| जिसमें 04 जोडा चांदी का पायल, 01 जोडा पायजेब, 04 फर सोने का लाकेट, सोने का नाक का फुली, 01 नग चांदी का हाफ करधन, 02 जोडी चांदी का चुडा, चांदी का 1 नग बेनी फुल, चांदी का पैर का बिछीया 4 नग, 6 जोडा चांदी का अंगुठी पुराना इस्तेमाली एवं 2000/- रूपये नगदी एवं घर का अन्य कागजात को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है| शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 380, 457 मामला दर्ज़ कर जाँच कर रही है |