राऊत नाचा में थिरके विधायक

जांजगीर-चांपा| जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ दौरान चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव अपने पांरपरिक लोक गीत व नृत्य में थिरकते नज़र आये। विधायक श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार युवा कलाकारों को योग्यता अनुसार मंच प्रदान करने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। जिले के विकासखण्ड स्तर पर आयोजित विभिन्न विधाओं के चयनित कलाकारों व खिलाड़ियों को आज जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी जनवरी माह में युवा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवामहोत्सव में जिला का प्रतिनिधित्व करेगें। श्री यादव ने प्रतिभागीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने राऊत नाचा के कलाकारों के साथ थिरकते हुए युवा कलाकारों का उत्साह भी बढ़ाया।
विधायक श्री यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरागत खेल, गीत व नृत्य के कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। फुगड़ी, गेड़ी, छत्तीसगढ़ के परंपरागत वाद्य यंत्र, वेशभूषा व व्यंजन प्रतियोगिता को भी युवा महोत्सव की अन्य गतिविधियों के साथ शामिल किया गया है। उन्होंने कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए आम नागरिकों से भी अपील की। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरवंश ने भी युवा कलाकारो को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव के आयोजन से ग्रामीण कला प्रतिभाओं का आत्मविश्वास बढ़ रहा है। इससे वे अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर प्रोत्साहित होंगे। लोक गीत, नृत्य एवं खेल सहित विभिन्न 18 विधाओं के चयनित कलाकार व खिलाड़ी आज जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले रहे हैं। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। कार्यक्रम की शुरूआत में राजगीत का गायन हुआ। महोत्सव शभारंभ राऊत नाचा से हुआ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के सी ई ओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री सुशांत सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जांजगीर एसडीएम जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान,पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य श्रीमती रश्मी गबेल, श्री दिनेश शर्मा, श्री रवि पाण्डे, श्री देवेश सिंह, श्रीमती शशीकांता राठौर, श्रीमती शेषराज हरबंश, पुष्पा पाटले, रफीक सिद्दीकी, श्री भगवान दास गढ़ेवाल, व्यास नारायण कश्यप, ऋषिकेश उपाध्याय, कलाकार, खिलाड़ी, प्रभारी शिक्षक व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन श्री दीपक यादव व सतीश सिंह ने किया।

Join WhatsApp

Join Now