कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, दुनिया में शायद कोई ऐसा हो जो बच्चों से प्यार न करता हो और उनके मनाने पर न मिले. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा अपनी स्कूल टीचर को मनाते हुए दिखाई दे रहा है.
बच्चा अपनी नाराज टीचर का मनाने के लिए पहले तो बातों से कोशिश करता है लेकिन जब वह नहीं मानती हैं तब उन्होंने गालों पर किस कर देता है, बच्चे के इस अंदाज के सभी दिवाने हो गए. 1 मिनट 26 सेकेंड के इस वीडियो में जब बच्चा अंत में गलती न करने का वादा करता है तब टीचर उसे माफ कर देती है. ये वीडियो छपरा जिला नाम के एक ट्वीटर हैंडर से शेयर किया गया है.