4 दिन में 47 रीटेक के बाद बनी थी यह किसिंग सीन, 1 मिनट का था यह किसिंग सीन

आमिर खान और करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में अपनी फिल्म राजा हिंदुस्तानी से धमाका कर दिया था। फिल्म की कहानी, गाने और एक्शन.. सबकुछ लोगों को काफी पसंद आया था। इसके अलावा इस फिल्म से जुड़े इतने किस्से हैं जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी हैं।

इस फिल्म एक किसिंग सीन था जिसके किस्से आज भी मशहूर हैं। आमिर खान और करिश्मा कपूर ने इस सीन के लिए एक आ दो नहीं बल्कि 4 दिन का वक्त लिया था।

जी हां, इस किसिंग सीन को लेकर करिश्मा कपूर और आमिर खान ने कई बार बात की है। ऐसा कहा जाता है कि इसको करने के लिए दोनों ही सहज नहीं थे लेकिन फिल्म के कारण ये काम उनको करना पड़ा।

 

एक किसिंग सीन में हुए 47 रीटेक

 

उस वक्त का ये सबसे चर्चित सीन था जिसको काफी पसंद किया गया था। कहा जाता है कि इस किसिंग को लेकर आमिर और करिश्मा दोनों ही काफी घबराए हुए थे। ये उनकी घबराहट ही थी कि ये सीन परफेक्ट तरीके से शूट नहीं हो पाया था। कहा जाता है कि एक सीन के लिए 47 रीटेक्स हुए थे और चार दिन तक किसिंग सीन होता रहा था। अक्सर देखा जाता है कि किसिंग करना किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के लिए काफी चैलेंजिंग होता है। इसके पहले आमिर और करिश्मा दोनों ने इस तरह का सीन किसी फिल्म के लिए नहीं दिया था।

 

ऊटी में शूट हुआ सीन

 

बता दें कि ये किसिंग सीन करीब 1 मिनट का था और इसको ऊटी में शूट किया गया था। ये वो दौर था जब होठों पर किस करना काफी बड़ी बात मानी जाती थी। लेकिन ये फिल्म की डिमांड थी कि ऐसा करना पड़ा। इस सीन के दौरान बहुत से लोग सेट पर थे जिस वजह से काफी समस्या का सामना करना पडा था। लेकिन ये सीन शूट हुआ और फिल्म के साथ साथ ये भी काफी मशहूर हुआ था।

Join WhatsApp

Join Now