Sunday, December 22, 2024
spot_img

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत

शिवपुरी
मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ठंड से बचने के लिए ये झोपड़ी में अलाव जलाकर सोए थे। अलाव से आग झोपड़ी में फैल गई और इसमें सो रहे तीनों लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बुजुर्ग और दो बच्चे हैं, जिनके नाम हजारी बंजारा(65), संध्या बंजारा(10) और अनुष्का बंजारा(5) हैं। दोनों बच्चियां अपने दादा के साथ सो रही थीं। इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने मृतकों के परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

ठंड में बढ़ जाते हैं ऐसे हादसे
ठंड में अलाव या सिगड़ी से आग लगने के हादसे बढ़ जाते हैं। लोग हाथ सेकने और गर्माहट पाने के लिए आग जलाते हैं। ऐसे में ही थोड़ी लापरवाही जानलेवा बन जाती है। ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी अलाव और सिगड़ी से आग लगने की घटना बढ़ जाती है। सिगड़ी जलाकर सोने से दम घुटने का खतरा भी रहता है।

यह रखें सावधानी
अलाव या सिगड़ी जलाकर हाथ सेकने के बाद उसकी आग जरूर बुझाएं।
कभी भी सिगड़ी को जलाकर ना सोएं, इससे निकली कार्बनडाइन ऑक्साइड से दम घुट सकता है।
अलाव तापते समय साथ में पानी भी रखें, कभी अचानक आग फैल जाए तो इससे बुझाया जा सके।
अलावा में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ, पेट्रोल, डीजल या केरोसीन ना डालें, इससे आग भड़क सकती है।
आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दें।

देवास में कल आग ने ले ली थी एक ही परिवार के चार लोगों की जान
मध्य प्रदेश के देवास में शनिवार अलसुबह एक घर में लगी आग से चार लोगों की मौत हो गई थी। दो मंजिला इमारत के निचले हिस्से से आग लगना शुरू हुई और ऊपर की मंजिल तक जा पहुंची जहां परिवार सो रहा था। दम घुटने से पति पत्नी और उनके एक बेटा और बेटी की मौत हो गई थी। फायर बिग्रेड की टीम को भी आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लग गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles