Pamgarh : जंगली सुअर के हमले से तीन गंभीर, 1 महिला शामिल, खेत में काम करने गए थे सभी

जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ में आज सुबह एक जंगली सुअर के हमले से 3 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक महिला भी शामिल है सभी को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी स्थिति को देखते हुए बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार किसान ग्राम सिल्ली और ग्राम हेडसपुर के हैं सभी अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे इसी दौरान ग्राम सिल्ली के जंगल से निकलकर एक जंगली सूअर खेतों में आ पहुंचा सिल्ली निवासी महेश राम यादव 22 साल खेत में काम करने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान पीछे से जंगली सुअर ने हमला कर दिया. जिससे उसके जांघों में गम्भीर चोट आई, आसपास मौजूद लोगों ने आवाज सुनकर वहां पहुंचे, किसी तरह वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, जंगली सुअर हमला करने के बाद हेडसपुर के खेत की ओर भग गया. यहां हेडसपुर निवासी नंदे बर्मन 27 साल और करमप्रीत बर्मन 22 साल अपने खेत सिल्ली खार में काम करने गए थे. जंगली सुअर ने दोनों पर हमला कर दिया. जिससे हाथ, पैर, सीना, जांघ आदि जगहों पर गंभीर चोट आई. सभी को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रिफर कर दिया.

See also  नक्सलियों पर भारी वार: 9 शीर्ष कमांडर ढेर, संगठन को बड़ा झटका

आपको बता दें की सिल्ली के खेतों में अक्सर जंगली सुअर देखा गया है, आज किसानों को अकेला पाकर उनपर हमला कर दिया.