त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : जनपद पंचायत पामगढ़ और बलौदा में कल डाले जाएँगे वोट, मतदान दल हुए रवाना

0
65
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : जांजगीर-चांपा जिला में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत तीसरे चरण के लिए रविवार 23 फरवरी को मतदान होगा। जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ और बलौदा के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

 

इसे भी पढ़े :- महाकुंभ का घर बैठे डिजिटल स्नान, अब सफ़र करने की जरूरत नहीं, कैसी है सुविधा देखें विडियो

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में 22 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय बलौदा के डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय एवं पामगढ़ से सुबह मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर सीईओ जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे सहित अधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर, पुष्प भेंट कर रवाना किया गया। मतदान 23 फरवरी को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। इस दौरान सर्व एसडीएम सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

आर्य समाज : धन कमाने के उद्देश्य से समाज शब्द का अवैध रूप से इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने संबंधित पक्षों को जारी की नोटिस