Friday, November 22, 2024
spot_img

आईपीएल 2022 : फाइनल मुकाबले के ऑनलाइन टिकट बिकना शुरू, जाने कैसे खरीदे जा सकते हैं टिकट ?

आईपीएल 2022 का सुमार सर चढ़कर बोल रहा है | टूर्नामेंट अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. रविवार को लीग स्टेज खत्म हो जाएगा और मंगलवार से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे. इसके लिए दो वेन्यू अहमदाबाद और कोलकाता तय किए गए हैं. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शक क्षमता को लेकर जो प्रतिबंध लगाए थे, वो अब हटा लिए हैं और प्लेऑफ के दौरान कोलकाता का ईडन गार्डंस और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अपनी दर्शक क्षमता के 100 फीसदी तक भरा जा सकेगा. इस बीच, प्लेऑफ से लेकर फाइनल तक के टिकट ऑनलाइन बिकने शुरू हो गए हैं.

बता दें कि मंगलवार को पहले क्वालिफायर में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस की टक्कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स से होगी. वहीं, अगले दिन बुधवार को कोलकाता में ही लखनऊ सुपर जायंट्स और लीग स्टेज खत्म होने के बाद चौथे स्थान पर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. दूसरा क्वालिफायर 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि आईपीएल 2022 का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि फाइनल मुकाबले के ऑनलाइन टिकट शनिवार से ही बिकना शुरू हो गए हैं. आईपीएल के फाइनल का सबसे महंगा टिकट 65 हजार और सबसे सस्ता 800 रुपये का है. टिकट बीसीसीआई के ऑफिशियल टिकट पार्टनर बुकमाय शो से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं. क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के लिए सबसे सस्ते टिकट की कीमत 800 रुपये है. जबकि, क्वालिफायर-2 और फाइनल के टिकट की कीमत 500 से लेकर 65 हजार रुपये के बीच होगी.

इसके लिए आपको बुकमाय शो के अकाउंट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद टिकट खरीदने के लिए अपने वॉलेट को रिचार्ज करना होगा. इसके बाद मैच और सीट सेलेक्ट करके आप टिकट का पेमेंट कर पाएंगे. सबसे सस्ता टिकट 500 रुपये का है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles