राहौद में टीकाकरण केन्द्र के निरीक्षण पर पहुंचे CMO के स्टाफ के साथ मारपीट, मामला दर्ज़

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ नगर पंचायत राहौद के अध्यक्ष के कर्मचारियों के साथ टीकाकरण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान 2 लोगों ने गाली गुप्तार करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की| CMO राजकुमार साहू ने इसकी शिकायत शिवरीनारायण थाना में की है| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 294, 506, 332, 34 अपराध दर्ज कर जाँच कर रही है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत राहौद के टीकाकरण केन्द्र संदीपनी महाविद्यालय में कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें शांति व्यवस्था हेतु नगर पंचायत राहौद के कर्मचारी का ड्यूटी लगाया गया है जहां टीकाकरण शांति पूर्वक किया जा रहा था लगभग दोपहर 02.30 बजे के आस पास वार्ड क्रमांक 13 राहौद के निवासी आकाश सोनी, दीपक सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी के द्वारा टीकाकरण कक्ष में कोविड 19 के नियम के अवहेलना करते हुए अंदर घुसकर अनावश्यक भीड़ लगाकर हो हल्ला किया जा रहा था |

See also  पूर्व प्रेमी की दरिंदगी, दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप, हत्या कर नाले में फेंका शव

जिसे समझाईस देने ड्यूटीरत आरक्षक क्रमांक 903 डी. के. लहरे व निकाय के कर्मचरी धरम पाल बर्मन स्वच्छता कमाण्डो, गंगाराम देवांगन प्लेसमेंट कर्मी व अन्य लोग भी टीकाकरण कक्ष से बाहर निकलने समझाईस दे रहे थे|  इसी बीच  रमेश गुप्ता स्वच्छता कमाण्डो पहुंचे और टीकाकरण कक्ष से बाहर निकलने व शांति व्यवस्था बनाने के लिए कहा इसी बात पर तैश में आकर आकाश सोनी व दीपक सोनी के द्वारा किसे बाहर निकालेगा कहते हुए गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किया गया है और देख लेने एवं जान से मारने की धमकी दी गई|  इसके पूर्व भी आकाश सोनी के द्वारा शासकीय कार्य में भी बाधा डालने संबंधी प्रकरण दर्ज है| पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 294, 506, 332, 34 अपराध दर्ज कर जाँच कर रही है |

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/shikshk-pita-ke-baad-maa-ki-mout/