रायपुर। कांग्रेस का रायपुर नगर दीपावली मिलन समारोह पुजारी पार्क में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ विधायक एवं कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले नगरी निकाय चुनाव में वार्ड से सभी कार्यकर्ताओं को दावेदारी करने का हक है, लेकिन संगठन जिन्हें भी टिकट देता है. उसे जिताने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लडऩा होगा।
Latest News