टिक टाक मीटअप रविवार को जांजगीर में 

छत्तीसगढ़ टिक-टाक मीटअप जांजगीर में 1 दिसम्बर को रखा गया है| कार्यक्रम में जिलाभर के टिक टाक बनाने वाले शामिल होंगे | आयोजन समिति के सदस्य प्रीतम कुर्रे ने बताया की कार्यक्रम स्व.बिसाहू दास गाडन बी.टी.आई चौक जांजगीर में समय 11 से 02 बजे तक रखा गया है |  कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई | शासन-प्रशासन से भी इस सम्बन्ध में चर्चा पूरी हो चुकी है | कार्यक्रम में अनधिकृत लोगों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से भी मदद आवश्यकता ली जाएगी | 

See also  Indore : इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, देखा एशिया का सबसे बड़ा बायोगैस प्लांट