तीसरा बच्चा होने पर महिला पार्षद अयोग्य करार ,डीएम ने भेजी शासन को रिपोर्ट, सदस्यता होगी समाप्त

Johar36garh News|एसडीएम की जांच में नगरपालिका की महिला सभासद अयोग्य पाई गई हैं। शिवपुरी के एक व्यक्ति ने सभासद के तीन बच्चे होने पर उनकी सदस्यता पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मामले की सुनवाई के बाद डीएम ने आगे की कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है।

20 अगस्त 2018 को लक्सर नगरपालिका के चुनाव हुए थे। वार्ड नंबर चार से नीता पांचाल पत्नी बिजेंद्र पांचाल दूसरी बार सभासद चुनी गई थीं। मोहल्ले के ही शिवपुरी निवासी पंकज बंसल ने सभासद को अयोग्य बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने डीएम को मामले के निस्तारण के निर्देश दिए थे। डीएम के आदेश पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने मामले की जांच की। एसडीएम की जांच में नीता पांचाल को तीन बच्चे होने का हवाला देकर बोर्ड के सदस्य के लिए अयोग्य माना गया। एसडीएम ने डीएम को रिपोर्ट भेजकर बताया कि चुनाव लड़ते समय सभासद के दो बच्चे थे, लेकिन जीतने के बाद 15 नवंबर 2019 को बेटे का जन्म हुआ था।

See also  जुबीन गर्ग मौत मामले में दो बड़ी गिरफ्तारियां, प्रबंधक और आयोजक को दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया

नगरपालिका अधिनियम में हुए संशोधन के अनुसार, तीसरे बच्चे से संबंधित धारा लागू होने के 300 दिन के भीतर तीसरा बच्चा पैदा होने पर सभासद बोर्ड की सदस्य बनने के योग्य नहीं रहते हैं। इसके बाद डीएम सी रविशंकर ने मामले की सुनवाई की थी, जिसमें शिकायतकर्ता के वकील अमरपाल सिंह और सभासद की ओर से सुखपाल सिंह ने पैरवी की थी। 15 अक्तूबर को एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए शहरी विकास विभाग, उत्तराखंड शासन को रिपोर्ट भेज दी है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि सभासद की सदस्यता अयोग्य पाई गई है। इसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई थी।

दो बार मामले की सुनवाई की गई। इसमें तीन बच्चे से संबंधित नियमावली का उल्लंघन पाया गया। सभासद को अयोग्य करार देने की सिफारिश शासन को भेज दी गई है।
-सी रविशंकर, डीएम हरिद्वार

जनता ने मुझे भरपूर प्यार और समर्थन दिया। दो बार जिताकर सभासद बनाया। मैंने न तो भ्रूण हत्या की और न ही कोई साक्ष्य छिपाया है। इसके बावजूद जो भी शासन का निर्णय होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा।
-नीता पांचाल, सभासद, वार्ड नंबर चार

See also  नासा ने सौर मंडल के बाहर ग्रह पर पानी खोजा