बॉयफ्रेंड के साथ लाइफ बिताने के लिए अपनी ही हत्या की रची साजिस, सहेली को दी दर्दनाक मौत, अपने कपड़े पहनकर फेंका कुए में

राजस्थान से एक अनोखी घटना सामने आई है जहां एक नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ लाइफ बिताने के लिए अपनी ही महिला दोस्त की दर्दनाक हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी लड़की ने उसके मुंह को भी कुचल दिया जिससे उसकी पहचान ना हो सके. हत्या को अंजाम देने के बाद लड़की ने शव को अपने कपड़े पहनाकर, उसे पास के कुएं में डाल दिया. गौरतलब है की आरोपी ने क्राइम पेट्रोल सीरियल पूरे मर्डर की प्लानिंग की थी और दोस्त की गला घोंट कर उसको मौत के घाट उतार दिया.

घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की बताई जा रही है. इस पूरी वारदात को सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं. 15 साल की नाबालिग की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी बेटी स्कूल से घर आई और रात 9 बजे दादी के घर पढ़ने गई थी. घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटी. सुबह जब परिवार जनों ने पड़ताल की तो पास के कुएं में लड़की का शव पड़ा हुआ मिला. मृतक लड़की की चेहरे पर काफी घाव थे और उसने जो कपड़े पहने हुए थे वह उसके नहीं थे बल्कि वह कपड़े उसके साथ पढ़ने वाली सहेली के थे.

See also  कांवड़ यात्रा मार्ग पर नहीं लिखने होंगे दुकानों के नाम, क्यूआर कोड से मिलेगी पूरी जानकारी

हत्या के बद आरोपी ने पहनाए अपने कपड़े

पुलिस ने मामले में अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि जिस नाबालिग के कपड़े पहनाए गए थे उसके घर पर पुलिस ने पता किया तो वह भी शाम को परिवार वालों को घर से कुछ कह कर निकली थी. पुलिस ने उसी के आधार पर मामले की जांच की तो मालूम चला कि जिस नाबालिग लड़की के कपड़े मिले उससे सामने आया कि उस नाबालिग का एक गांव के ही लड़के से अफेयर था. वह उससे शादी करना चाहती थी.

पुलिस ने साइबर टीम से पता किया तो सामने आया कि नाबालिग लड़की उसके नाबालिग बॉयफ्रेंड के साथ गुजरात के गांधीनगर में है. वहां पुलिस पहुंची तो वह भाग निकले. पुलिस ने इस रोड पर चलने वाली गाड़ियों की तलाशी ली तो करीब 30 किलोमीटर दूरी पर दोनों नाबालिकों को पुलिस ने डिटेन किया.

पूछताछ में क्या बताया आरोपी लड़की ने?

See also  यूपी में बड़ा सुधार: उद्योग-व्यापार से जुड़े 99% आपराधिक कानून खत्म, अब जेल नहीं सिर्फ जुर्माना

पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने बताया कि मृतक लड़की और वह दोनों अच्छी सहेली थीं और साथ-साथ दोनों स्कूल आया जाया करती थी. घटना के दिन दोनों स्कूल गई थी और शाम को वह मृतका के घर गई और उसे पास के गांव में बुलाया. लड़की ने अपने नाबालिग बॉयफ्रेंड को भी बुला लिया और घर से निकल कर पास के ही खेत में, बॉयफ्रेंड के साथ छुप गई .

पुलिस पूछताछ में आरोपी लड़की ने बताया कि उसने और उसके बॉयफ्रेंड ने बातों बातों में मृतका नाबालिग को बहला फुसलाकर गांव के पास में एक कुएं पर पर बुलाया, फिर दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही आरोपी जो कपड़े लाई थी वह मृतका को पहना दिए. बाद में मृतका के गर्दन , गाल, सिर और शरीर के अन्य अंगों पर चाकू से अलग-अलग जगह से काट डाला ताकी शव की पहचान नहीं हो और शव को कुएं में फेंक दिया.

See also  10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं की तारीख जारी, देखें गाइडलाइन में क्या लिखा है

आरोपी नाबालिग बोली घर वाले यह सोचते कि वह मर गई

आरोपी ने बताया कि वह उसके बॉयफ्रेंड से बहुत प्रेम करती थी और उसी के साथ शादी कर घर बसाना चाहती थी. दोनों एक ही गांव होने के कारण सर्व सहमति से शादी करना मुश्किल हो रहा था इसलिए उसने यह प्लान बनाया कि उसकी सहेली की हत्या कर उसके शव को उसके कपड़े पहना देंगे और कुएं में शव क्षत विक्षत होकर सड़ जाएगा और पहचान नहीं हो सकेगी और उसके परिजन कपड़ों के हिसाब से समझेंगे कि उनकी बेटी मर चुकी है. इसका फायदा उठाकर वह गुजरात में अपने बॉयफ्रेंड के साथ आसानी से रह सकेगी.