Friday, December 13, 2024
spot_img

आजअमरवाड़ा में थम जाएगा चुनावी शोर, CM मोहन ने झोंकी आखिरी दिन पूरी ताकत

अमरवाड़ा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी आज (8 जुलाई) को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं. मोहन यादव अमरवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद रोड शो के माध्यम से बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे. वहीं कांग्रेस भी इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अमरवाड़ा सीट जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.

सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीधे छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा पहुंचे. अमरवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जनसभा किया और अब रोड शो में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11 बजे अमरवाड़ा विधानसभा के बटकाखापा में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद दोपहर एक अमरवाड़ा में रोड़ शो कर फिर जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कमलेश प्रताप शाह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की ओर से धीरेन शाह चुनाव लड़ रहे हैं. दरअसल, छिंदवाड़ा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद तस्वीर धीरे-धीरे बदलती जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी सभा के दौरान यह भी कहा था कि छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ नहीं बल्कि गड़बड़ है. इस बयान से यह माना जा सकता है कि बीजेपी भी छिंदवाड़ा उपचुनाव को हल्के में नहीं ले रही है.

आज थम जाएगा चुनावी शोर
अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए आज प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है. बुधवार को यहां पर मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी. कांग्रेस एक बार फिर इस सीट पर अपना कब्जा जमाना चाहती है, जबकि बीजेपी कांग्रेस से यह सीट छीनना चाहती है. दोनों ही पार्टी यहां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, मगर परिणाम 13 जुलाई को सामने आएगा.

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles