Friday, November 8, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ के इस शहर में लगा पूर्ण लॉक डाउन, नहीं खुलेंगे मेडिकल संस्थान भी

Johar36garh(Web Desk)| कोरबा जिले के कटघोरा में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। देर रात पुरानी बस्ती से एक सख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है, जिसे संजीवनी 108 की मदद से बीती रात ही रायपुर एम्स भेजा गया है।


बताया जा रहा है कि ये शख्स पहले मिले कोरोना संक्रमित नाबालिग जमाती के संपर्क में रहा होगा। इस वजह से संक्रमण का शिकार हो गया। कोरोना वायरस का यह दूसरा मामला सामने आते ही प्रशासन ने समूचे शहर को लॉकडाउन कर दिया है। अभी तक लॉकडाउन में आवश्यक सेवाएं जैसे किराना, फल, सब्जी, डेयरी खुलने से लोगों को राहत मिल रही थी लेकिन अब ये सभी सेवाएं पूरी तरह से आगामी आदेश तक बन्द रहेगी। इनमे पेट्रोल पंप और मेडिकल संस्थान भी शामिल हैं।जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर में अब पूर्ण कर्फ्यू लागू है। पुलिस की गश्त तेज हो गई है। गली मोहल्लों, चौक-चौराहों व मुख्यमार्ग पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान अगर कोई भी शख्स बिना किसी ठोस वजह के घर से बाहर घूमता पाया गया तो उस पर सीधे कानून के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles