जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज सुबह एक ट्रैक्टर ने स्कूल जा रही छात्रा की जान ले ली। ट्रैक्टर रेत लेने नदी जा रही थी जबकि बच्ची घर से स्कूल पढ़ने के लिए साइकिल से जा रही थी। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के देवरघाट-कमरीद की है।
मिली जानकारी के अनुसार देवराघाट निवासी चंचल कुमारी केवट पिता धनीराम केवट उम्र 15 साल कक्षा नवी में पढ़ती थी। चंचल का स्कूल गाँव से कुछ दूर स्थित ग्राम तनौद में था| अक्सर वह साइकिल से स्कूल जाती थी| प्रतिदिन की तरह वह स्कूल जाने के लिए अपनी सहेली के साथ अलग-अलग साइकिल से घर के लिए निकली। लगभग 9:30 बजे के आसपास वह कमरीद सिवाना के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी| जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी आग की तरह क्षेत्र में फैल गई| मौके पर परिजन पहुंचे और हंगामा करने लगे| थोड़ी देर बाद पहुंची एंबुलेंस और पुलिस ने शव को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे| जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद परिवार में आक्रोश
घटना को लेकर परिवार में आक्रोश फैला हुआ है परिवार वाले इस घटना के लिए रेत माफिया को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं| उन्होंने बताया कि धड़ल्ले से रात-दिन नदी से रेत निकाला जा रहा है| जिसकी वजह से दिन-रात क्षेत्र में ट्रैक्टर समेत बड़े-बड़े वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं | यही वजह है कि यह दुर्घटना हुई| कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अगर समय रहते ध्यान दिया जाता तो यह दुर्घटना नहीं हुई रहती|