जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना इलाके में ट्रेक्टर की टक्कर से CRPF के एक जवान की मौत हो गई है। मृतक जवान छुट्टी पर बाइक से गांव आया हुआ था। इसी दौरान ट्रेक्टर की चपेट में आ गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक जवान अजय दिवाकर, ओड़िसा के CRPF बटालियन में पदस्थ था। पचरी गांव के रहने वाले CRPF जवान अजय दिवाकर छुट्टी पर गांव आया हुआ था और बाइक से केसला गांव पहुंचा था, तभी ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी और ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद उसे डायल 112 की मदद से नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां CRPF जवान अजय दिवाकर की मौत हो गई है।
वहीं मृतक CRPF जवान का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ़्तीश में जुटी हुई है।