CG : ट्रैफिक जवान ने छठे मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत

JJohar36garh News I राजधानी रायपुर ( raipur)में एक ट्रैफिक जवान के खुदकुशी करने की खबर आ रही है। जवान ने अमलीडीह स्थित अपने शासकीय निवास के छठे मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल आत्‍महत्‍या के कारणों का पता नहीं चला है। यह पूरी घटना न्‍यू राजेन्‍द्र नगर ( rajendra nagar) का है।

जानकारी के मुताबिक जवान आदतन शराबी था। इसे लेकर उसकी पत्नी बराबर परेशान रहती थी। बता दें कि इससे पूर्व बस्तर में फोर्स के कई जवान छुट्टी न मिलने पर या डिप्रेशन ( डेप्रेस्मेंइन आत्महत्या कर चुके हैं।

Join WhatsApp

Join Now