अकलतरा कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत, कॉलेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन, 2 छात्र घायल

कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत : जांजगीर चांपा जिले हाथनेवरा NH 49 में तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने युवक बलदेव गोड 24 वर्ष को अपनी चपेट में लेकर कुचला है जिससे शरीर छतविक्षत हुआ है वहीं दो अन्य युवक योगेश कुमार साहू और हेम चरण पटेल को हल्की चोट आई है। वाहन लेकर चालक लेकर मौके से फरार हो गया है।

घटना चांपा था क्षेत्र की है अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है| परिजन शव लेकर सीधे कॉलेज पहुंचे और शव सड़क पर रखकर नारेबाजी करने लगे| विश्वविद्यालय प्रबंधन और प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद और काफी समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और चक्काजाम खत्म किया. इसके बाद जाकर रास्ता बहाल हो सका.

कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत :
कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत :

कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत, खड़े ट्रेक्टर से पहले टकराया

चांपा प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मृतक बलदेव गोड अपने दोस्त योगेश कुमार साहू, हेमचरण पटेल तीनों सक्ती जिले के रहने वाले है जोकि अकलतरा में कॉलेज क्रिकेट खेलने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। वहीं बाकी दोस्त स्कॉर्पियो में थे, तीनों एक मोटर सायकल में सवार थे जिसे योगेश कुमार साहू चला रहा था तभी हाथनेवरा NH 49 के पास सड़क के किनारे ट्रैक्टर खड़ा था|

See also  Big Breaking News : आज से पटरी पर दौड़ेगी 392 ट्रेनें.. देखें रूट

कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत : जिसके पीछे जाकर टक्कर मारने के बाद तीनों सड़क में जा गिरे। इस बीच पीछे आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने बलदेव गोड को कुचलते हुए आगे निकला गया। जहां से ट्रेलर वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। वही ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक सड़क किनारे ट्रैक्टर को खड़ी की थी जिसके कारण से यह हादसा हुआ है फिलहाल टैक्टर को जब्त किया गया है अज्ञात ट्रेलर वाहन की तलाश जारी है।

कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत
कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत

वही ट्रेलर वाहन की कुचलने से युवक बलदेव के शरीर सड़क में छतविचित हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम एम्बुलेश के साथ पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए BDM अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया था । जिसे  गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया ।

 

कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत : इधर सक्ती जिले में क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय के स्टूडेंट के हादसे में मौत के बाद छात्रों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन और छात्र कॉलेज पहुंचे और शिक्षकों व प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और मृतक छात्र का शव कॉलेज के सामने रखकर नारेबाजी करने लगे. काफी देर के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन और प्रशासन से मुआवजे और नौकरी का आश्वासन मिलने पर चक्काजाम खत्म हुआ.

See also  भरूवाडीह स्थित कालोनी के कमरे में श्री सीमेंट के कर्मचारी की लटकती हुई मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत
कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत

कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत : जानकारी के अनुसार सक्ती के बीए फाइनल वर्ष के छात्र बलदेव गोंड कॉलेज की ओर से अकलतरा क्रिकेट खेलने गया था. सभी छात्र बाइक से गए थे. वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना में बलदेव की मौके पर ही मौत हो गई.

 

कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत : गुस्साए छात्रों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर NH-49 को जाम कर दिया. कलेक्टर कार्यालय के पास मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 10 लाख रुपये मुआवजा और जिम्मेदार अधिकारियों के निलंबन की मांग की.

कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत
कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत

कॉलेज क्रिकेट खेलकर बाइक लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत, अधिकारियों ने दी समझाइश, स्थिति सामान्य

सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक छात्र बलदेव गोंड के परिवार को कॉलेज प्रबंधन की ओर से 1 लाख रुपये की सहायता व शासन की ओर से 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को कॉलेज में नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन और प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद और काफी समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और चक्काजाम खत्म किया. इसके बाद जाकर रास्ता बहाल हो सका.

See also  VIDEO : अकलतरा नगर में भी देखने को मिला लॉकडाउन का असर

 

क्रेडिट स्कोर को खराब होने से कैसे बचाएं, जाने कौन-कौन से है टिप्स