दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर

0
134

दर्दनाक सड़क हादसा :उड़ीसा के बरगढ़ जिले के मेल्क्षामुड़ा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में मरने वाले सभी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के झीका बहाल गांव के निवासी थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनमें पति-पत्नी, उनके दो बच्चे और वाहन चालक शामिल थे। वे सभी ओड़िशा की यात्रा पर निकले थे।

 

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में विवादित सरपंच का मामला साफ, नेतराम कर्मी को मिला निर्वाचन प्रमाण पत्र

 

दर्दनाक सड़क हादसा: जानकारी के मुताबिक, तमनार थाना इलाके के ग्राम झिकाबहाल गांव का रहने वाला नेमिश बेहरा (35) अपने ससुराल जा रहा था। स्कॉर्पियो में उसके साथ उसकी पत्नी और 2 बच्चे सवार थे। वहीं गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। इसी दौरान दोपहर में ओडिशा के बरगढ़ सोहेला ब्लॉक के सनजोर के रास्ते पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार नेमिश बेहरा की पत्नी, एक बच्चा और ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, नेमिश बेहरा और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

मोपेट को टैंकर ने मारी ठोकर, 3 लोगों की मौत, 2 ने मौके पर तोड़ा दम