Janjgir : भतीजी को स्कूल छोड़ने जा रही चाची को चपेट में लेने वाला ट्रेलर चालक गिरफ्तार

प्रार्थी यशवंत कुमार सराफ निवासी चंदनिया पारा जांजगीर द्वारा दिनांक 19.09.22 को थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी भाई बहु अपनी भतीजी को स्कूटी में केन्द्रीय विद्यालय मुनुंद छोड़ने जा रही थी। मुनुंद चौक के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एपी 4211 के चालक द्वारा शराब के नशे में भाई की पत्नी को ठोकर मारा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई एवं भतीजी गंभीर रूप से घायल होने पर बिलासपुर रिफर किया गया।

आरोपी चालक का कृत्य आपराधिक मानव वध का होना पाये जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 644/22 धारा 304 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी दिवाकर कुमार यादव उम्र 30 वर्ष निवासी लैलरिया जिला जमुई बिहार को दिनांक 19.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उनि अवनीश श्रीवास, प्र.आर. मुकेश यादव एवं आर. दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/scooty-riding-woman-and-girl-child-caught-by-truck-aunt-dies-nieces-condition-is-worrying/

Join WhatsApp

Join Now