मां और 2 बच्चों के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, सभी सुरक्षित, देखकर सभी हैरान, विडियो वायरल 

0
1338

कहते हैं कि मां की ममता मौत पर भी भारी पड़ जाती है और यह कहावत सच होती देखी भी गई। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद हर कोई मां के साहस की तारीफ कर रहा है। शनिवार को एक परिवार बिहार स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रेन आई तो चढ़ते वक्त महिला और उसके 2 बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गये। यह मंजर देख हर किसी की रूह कांप गई। भगवान का चमत्कार देखिए, ट्रेन उन तीनों के ऊपर से निकल गई और वे तीनों बच गये। महिला और बच्चों को सुरक्षित देख पति की आंखें नम हो गईं। इसी हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़े :-स्त्री शक्ति योजना, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन

 

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति और बच्चों के साथ बिहार से दिल्ली जा रही थी। वे सभी विक्रमशिला एक्सप्रेस पकड़ने के लिए बेगुसराय रेलवे स्टेशन पर गए थे। सभी यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन आते ही उसमें चढ़ने के लिए हड़बड़ाहट मच गई। सभी एक- दूसरे को धक्का देकर चढ़ने लगे। इसी बीच महिला का पति ट्रेन में चढ़ गया, लेकिन महिला अपने बच्चों सहित ट्रैक पर गिर गई। आस-पास के लोग जब तक उसे बचाने के लिए पहुंचते, तब तक गार्ड हरी झंडी दिखा चुका था। ट्रेन चलने लगी थी।

 

इसे भी पढ़े :-हर महीने घर आएगी 45 हजार रु तक की इनकम, अगर पत्नी के नाम खोलें ये खाता

 

ट्रेन चलती देखकर महिला पटरियों पर बैठ गई और अपने पूरे शरीर से बच्चों को ढक लिया। पत्नी और बच्चों को न पाकर पति भी चलती ट्रेन से कूद गया था। कुछ सेकेंड बाद ट्रेन गुजर गई। ट्रेन के निकलते ही लोग महिला को बचाने के लिए दौड़े। पटरियों से तीनों को निकाला गया। भगवान का चमत्कार था कि तीनों बिल्कुल सुरक्षित हैं। किसी को एक भी खरोंच नहीं आई। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।