Friday, November 22, 2024
spot_img

माथे पर मच्छर के काटने से गई ट्रेनी पायलट के जान

माथे पर मच्छर के काटने से EG जेट कंपनी की एक ट्रेनी पायलट के जान चली गई थी। 21 वर्षीय इस पायलट की मौत शरीर में इन्फेक्शन फैलने के कारण हुई थी। वह बेल्जियम में पायलट की ट्रेनिंग ले रही थीं।

मौत की घटना को लेकर हुई न्‍यायिक सुनवाई के पश्चात वजहों का खुलासा किया गया है। ब्रिटेन के सफोक में इस मामले की सुनवाई हुई। इस के चलते सामने आया है कि ओरियाना को 7 जुलाई 2021 को हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां उन्‍हें एंटीबायोटिक्स दी गईं। तत्पश्चात, उन्हें घर जाने के लिए कहा गया।वही 2 दिन के पश्चात् ओरियाना चक्‍कर खाकर गिर गईं, इसके बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड जेम्स हॉल उन्हें फिर हॉस्पिटल लेकर गए। फिर 3 दिन बाद 12 जुलाई को उनकी हॉस्पिटल में मौत हो गई।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, 21 वर्षीय ओरियाना पेपर को दाहिनी भौं के ऊपर मच्छर ने बीते वर्ष जुलाई में काटा था जब वह बेल्जियम में पायलट की ट्रेनिंग कर रही थीं।सीनियर कोरोनर (न्‍यायिक अफसर) निजेल पार्सेल ने बताया- ‘ओरियाना की मौत एक गंभीर इंफेक्‍शन की वजह से हुई। जिसमें मच्छर ने उनके माथे पर काट लिया था।’ उन्‍होंने ओरियाना के माता-पिता से यह भी बोला था इस प्रकार की घटना उन्‍होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी थी।

वही इस मामले में एक रिपोर्ट में सामने आया था कि उनकी मौत सेप्टिक इंबोली की वजह से हुई थी। उन्‍हें जो इंफेक्‍शन हुआ, वह दिमाग में फैल गया था। ओरियाना बेल्जियम में पायलट की ट्रेनिंग लेने गई थीं। ओरियाना की मौत के पश्चात् उनके माता पिता ने उनकी याद में स्‍कॉलरशिप का आरम्भ किया है जिससे महिला पायलटों को बढ़ावा प्राप्त हो सके। (Ajency)

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles