ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत, 11 घायल

0
682

Johar36garh (Web Desk)| मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के एक गांव में बीती रात ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। पाठा गांव में हुए इस हादसे में 11 मजदूर घायल हुए हैं।

नरसिंहपुर के जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा, ‘आम से लदे ट्रक में 18 लोग सवार थे। नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलट गया और पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग घायल हो गए।’

उन्होंने आगे कहा कि ये सभी मजदूर तेलंगाना के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के आगरा आम से लदे ट्रक से जा रहे थे।

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में घर वापसी के दौरान ट्रेन की पटरियों पर सो रहे कम से कम 16 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। ये सभी मजदूर अपने घर मध्य प्रदेश पैदल रेल लाइन के जरिए लौट रहे थे।