कैप्सूल के ठोकर से परखच्चे उड़े ट्रैक्टर ट्राली और मिक्चर मशीन के

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के अकलतरा ब्लॉक में सबरिया डेरा के पास बीती रात सड़क किनारे मिक्चर मशीन और सेटिंग सामानों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से एक कैप्सूल ने ठोकर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए। जबकि कैप्सूल भी क्षतिग्रस्त हो गया मौका देख कर कैप्सूल चालक मौके से फरार हो गया। घटना मुलमुला थाना की है| 

मिली जानकारी के अनुसार घटना पामगढ़ – अकलतरा मुख्य मार्ग बनाहिल सबरिया डेरा के पास की है। ट्रैक्टर पामगढ़ से सेट्रिग का सामान लेकर अकलतरा की ओर जा रहा था इसी दौरान बनाहिल सबरिया डेरा के पास उसका ट्रैक्टर खराब हो गया|  जिसे वह सड़क किनारे खड़ी कर दिया था|  बीती रात लगभग 11:30 बजे के आसपास  पामगढ़ की ओर से आ रही एक कैप्सूल ने उसे पीछे से ठोकर मार दी जिससे मिक्चर मशीन और ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए। दूर से देखने से पता नहीं चल पा रहा था कि सेटिंग का सामान ट्रैक्टर ट्राली में रखा हुआ है। घटना के बाद कैप्सूल चालक मौके से फरार हो गया। 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठोकर के बाद ट्रैक्टर चालू हो गया और सड़क में गोल गोल घूमने लगा| ट्रैक्टर सड़क और सड़क किनारे गोल-गोल घूमता रहा किसी तरह ट्रैक्टर बंद हुआ तब लोगों की जान में जान आई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में रखे सामान की रखवाली करने के लिए मौके पर एक दो युवकों को रखा गया था। गनीमत रही कि घटना के वक्त वे दोनों ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर ना सो कर दूर सड़क किनारे सो रहे थे। नहीं तो घटना में जन हानि भी हो सकती थी |  

See also  नए साल में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों के बदलने जा रहे आवास