JJohar36garh News|जांजगीर जिला अकलतरा के कल्याणपुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग की क्षत-विक्षित लाश मिली है| सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है| बुजुर्ग की पहचान ग्राम रसेड़ा निवासी के रूप में हुई है|
मिली जानकारी के अनुसार मृतक ग्राम रसेड़ा गांव का 55 वर्षीय बुजुर्ग शांति लाल साहू है| जो ग्राम कल्याणपुर के पास अपने खेत को देखने के लिए गया था| जो रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई| उसके शरीर कई हिस्से हो गए और इधर-उधर छिटक गए| मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.