रायपुर। एक तरफ प्रदेश युवा दिवस मना रहा है, वहीं दूसरी ओर 3000 आदिवासी महिला शिक्षिकाओं सहित सहायक शिक्षक अपनी सेवा, सुरक्षा और समायोजन की गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच में आज हनुमान मंदिर माना बस्ती से सदानी दरबार तक दंडवत प्रणाम कर अपनी सेवा सुरक्षा के लिए प्रार्थना की हाल ही में, प्राथमिक शिक्षक के रूप में अयोग्य घोषित कर इन शिक्षकों को नौकरी से हटाया जा रहा है।
इसे भी पढ़े :-यूट्यूब कब देता है पैसे, कैसे होती है, कमाई?, हजार व्यूह में कितना मिलता है पैसा, जाने पूरी जानकारी
बीते एक माह से ये शिक्षक सामूहिक मुंडन, जल सत्याग्रह, गौ सेवा और NCTE की शवयात्रा जैसे प्रदर्शन कर अपनी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचा चुके हैं। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि “क्या यही है हमारा सम्मान? हम, कठिन परिस्थितियों एवं दुर्गम क्षेत्र से मेहनत करके मुख्य धारा में जुड़ते हुए यह सेवा प्राप्त की l जिन्होंने समाज के नौनिहालों को शिक्षित करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया, आज सड़क पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।” सरकार से हमारी मांग है कि हमारी सेवा सुरक्षित करते हुए समायोजन किया जाए।
1 लाख नौकरी देने का वादा करने वालों ने 3 हज़ार नौकरियां छीन लीं।
बीएडधारी सहायक शिक्षक सड़कों पर इस तरह सरकार का विरोध करने मजबूर। pic.twitter.com/HCdUp3lkVQ
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 12, 2025
Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी