गटर के भारी-भरकम ढक्कन को चुराने की कोशिश, तुरंत मिली इसकी सज़ा, देखें विडियो

कहते हैं गलत करने वालों को कई बार कर्मा तुरंत फल दे देता है। ट्विटर पर इंस्टेन्ट कर्मा का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गटर के भारी-भरकम ढक्कन को चुराकर ले जाने की कोशिश करता है और तभी हादसा हो जाता है।

इस वीडियो को @cctvidiots नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है ‘Karma’। वीडियो में एक शख्स अपने साथी के साथ बाइक से आता है और गटर का ढक्कन चुराने की कोशिश करता दिखता है। वह जैसे-तैसे गटर का ढक्कन उठा तो लेता है पर उसका भार संभाल नहीं पता और तभी ढक्कन समेत नीचे गिर जाता है। गनीमत ये रही कि ढक्कन उसके सिर पर नहीं गिरा वर्ना उसकी जान भी जा सकती थी।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘बिलकुल सही कहा, कर्मा किसी को नहीं छोड़ता और इसे तो तुरंत फल मिल गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बेचारा अब जीवन में कभी चोरी नहीं करेगा।’

https://twitter.com/cctvidiots/status/1649522866017423360?s=20

Join WhatsApp

Join Now