Monday, December 16, 2024
spot_img

बिलासपुर में बैंक के कर्ज से परेशान युवक ने दुकान में लगाई फांसी, कुछ महीने लोन पटाने हो रही थी परेशानी

बिलासपुर

जिले से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बैंक के कर्ज से परेशान युवक ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर रतनपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक ने दो निजी बैंक से लोन लिया था. कुछ महीनों से वह लोन की किश्त बड़ी मुश्किल से जमा कर पा रहा था, जिसे लेकर वह परेशान रहता था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में 9 वीं की छात्रा का घर पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली शव, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

 

जानकारी के अनुसार, रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लखराम निवासी दीपक कुंभकार एक व्यवसायी था और गांव के बाजार चौक के पास उसकी जूते-चप्पल की दुकान थी. रविवार की सुबह वह अपनी दुकान पर आया और सफाई करने के बाद आसपास के व्यवसायियों से मिला. इसके कुछ देर बाद, उसकी लाश दुकान में फांसी के फंदे पर लटकती मिली. घटना की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में प्रेमिका की मांग में पहले सिन्दूर भरा, एक साथ फांसी के फंदे पर झूला युगल

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि दीपक ने दो निजी बैंकों से लोन लिया था और व्यवसायिक परेशानियों के कारण लोन की किश्तें समय पर जमा करने में उसे कठिनाई हो रही थी. बताया जा रहा है कि लोन की किश्तों को लेकर वह अपनी पत्नी राधा से भी चर्चा कर रहा था. एक दिन पहले ही पति-पत्नी ने रिश्तेदारों को इस बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद रविवार को दीपक की लाश फांसी पर लटकी मिली.

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles