Janjgir : ट्रक और हाइवा की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, दोनों गाड़ी के ड्राईवर सहित एक हेल्फर की दर्दनाक मौत

जांजगीर-चाम्पा में आज सुबह 6 बजे ट्रक और हाइवा की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई है, हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए है, घटना इतना दर्दनाक था की दोनो ड्राइवरो सहित एक हेल्फर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है,जबकि एक हेल्फर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चाम्पा अस्पताल भेजा गया है.  घटना चाम्पा थाना क्षेत्र के हथनेवरा गांव की है| हादसे की सूचना के बाद चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार और टीआई मनीष सिदार पहुंचे थे. बाद में, एसपी विजय अग्रवाल भी घटनास्थल पहुंचे.

हथनेवरा गांव के पास तेज रफ्तार हाइवा एवं ट्रक की भिड़ंत से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.दोनों वाहनों में 4 लोग सवार थे, वहीं एक्सीडेंट इतना तेज थी कि दोनों वाहनों के परछक्के उड़ गए है. टक्कर के बाद हाइवा का ड्राइवर फंसा रहा, जिसे 2 घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला गया, तब तक उसकी भी मौत हो गई. दरअसल ट्रक चाम्पा की ओर से बम्हनीडीह की तरफ जा रहा था, वहीं हाईवा बम्हनीडीह की ओर से चाम्पा की तरफ आ रहा था, तभी वाहन अनकंट्रोल हो गया और घटना घट गई है. दोनों वाहनों में चार लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी और पुलिस ने एम्बुलेंस, दमकल बुलाकर रखी थी.

See also  बेटे को इमरजेंसी में रख पिता को कर रहा था ब्लैकमेल

चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार ने बताया कि हाईवा और ट्रक में ड्राइवर और हेल्पर मिलाकर कुल 4 लोग सवार थे, घटना में 3 लोगो की मौत हो गई है, करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ियों में फंसे शवों को निकाला गया है, तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, वहीं सड़क पर गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से यातायात भी जाम हो गया था, सड़क से हटवाने के बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया है.