जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर नशे में धुत एक ट्रक चालक ने 40 ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर को 25 मीटर तक घसीटते ले गया और सामने खड़ी मज़दा को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी | गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ | 2 लोगों को मामूली चोट आई है | घटना बिलासपुर से शिवरीनारायण जाने वाली मुख्य मार्ग के मेउ भाठा में हुआ | मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को रास्ते से हटाया |
दरअसल बुधवार की दोपहर 2 बजे के आसपास अकलतरा से धान खाली कर के ट्रक क्रमांक CG 04 JA 7042 सराईपाली जा रही थी| ग्राम पंचायत महका के लगभग 40 ग्रामीण चावल नहीं मिलने की शिकायत लेकर पामगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे | जहां वापस महका जा रहे थे | चालक के अनुसार ट्राली में लगभग 40 ग्रामीण बैठे थे | वे मेउभाठा पहुंचे थे की सामने एक मज़दा चालक सड़क किनारे होटल में पानी पिने के लिए अपना वाहन खड़ा किया था | ट्रैक्टर मज़दा से लगभग 25 मीटर दूर में थी | इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर के इंजन को अपने चपेट में लेते हुए 25 मीटर तक घसीटते हुए ले गई | सामने ही एक मज़दा खड़ा हुआ था जिसमें दोनों ही वाहन जाकर टकरा गए और गाड़ी रुक गई | जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया | मज़दा एक होटल के सामने खड़ा था | ट्रक चालक नशे में धुत था |
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार घटना ओवरटेक के कारण हुई है | सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है और आगे की कार्यवाही जारी है |
आपको बता दें की धान खरीदी के दौरान अधिक फेरे लगाने के चक्कर में चालक तेज़ रफ़्तार से अपने वाहनों को चलते हैं जिसकी वजह से कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है | पामगढ़ में अब तक कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई है तो कई लोग घायल हुए है | फिर धान खरीदी शुरू हो गई है|