जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने नाबालिग को ट्रक में बिठाया। कुछ दूरी पर लेकर गया। फिर उसे गालियां दीं। डराया-धमकाया। जिसके बाद नाबालिग के साथ अननेचुरल सेक्स कर दिया। वारदात के बाद उसे बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। फिर नाबालिग अपने घर पहुंचा और इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी।
परिजनों ने मामले के संबंध में पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने मामले की जांच की और फिर पंजाब के रहने वाले ट्रक ड्राइवर बलविंदर सिंह (46) को पकड़ लिया गया। मामला कोर्ट पहुंचा। जिसके बाद न्यायाधीश शैलेष शर्मा की विशेष अदालत में 13 लोगों की गवाही हुई। अब कोर्ट ने आरोपी को 3 साल के कारावास की सजा सुनाई है।