Thursday, December 12, 2024
spot_img

पामगढ़-अमरताल : ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में एक की मौत, तीन घायल, मौके पर चक्का जाम

जांजगीर जिला 

एक्सीडेंट स्पाट बन चुके अमरताल में फिर एक दूर्घटना में एक युवा की मौत हो गई और तीन लोग जिसमें एक महिला, पुरुष भाई बहन और एक छह साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं । बताया जा रहा है कि मंजू दिवाकर पति सुभाष दिवाकर उम्र लगभग 24-25 वर्ष अपने मायके जेवरा थाना मुलमुला गयी थी । कुछ दिन रहने के बाद मंजू दिवाकर अपने भाई और भतीजा संदीप दिवाकर उम्र 16 वर्ष और अपनी 5 वर्षीय बेटी सुहानी दिवाकर के साथ वापस अपने ससुराल अमरताल आ रही थी ।

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-: जिला अस्पताल से कैदी फरार, जेल प्रहरी सस्पेंड

 

लगभग 4 से 4.10 के बीच वे बाइक से अमरताल के एमवीके प्लांट के पास पहुंचे जांजगीर से आ रही ट्रक चालक जो नशे में था, जिसने गाड़ी तेज गति से चलाते हुए बाइक में बैठे लोगों को अपनी चपेट मे ले लिया। ट्रक की जोरदार ठोकर से चारों बाइक सवार छिटक कर दूर जा गिरे जिनमें से एक संदीप खुराना की तुरंत मौत हो गई और मंजू दिवाकर, सुहानी दिवाकर और उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।जोरदार दूर्घटना की आवाज से आसपास के लोग घरों और दुकानों से बाहर आये और पुलिस तथा साई एंबुलेंस को फोन किया । घायलों को तुरंत जांजगीर भेजा गया और वाहन चालक को भी अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।

 

इसे भी पढ़े :-कष्ट दूर करने के लिए दर्श अमावस्या की रात कर लें ये उपाय

 

आये दिन हो रही दूर्घटनाओ से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया है जिले से एसडीओपी प्रदीप सोरी, अकलतरा थाना टी आई मणिकांत पांडे, मुलमुला थाना प्रभारी तथा अन्य थाना से पुलिस बल बुला लिया गया है । अमरताल गांव के लोगों ने परिजनों के आये बिना शव उठवाने से इंकार कर दिया है । बताया जा रहा है कि मंजू दिवाकर और सुहानी दिवाकर की हालत गंभीर है ।

 

इसे भी पढ़े :- शादी समारोह से 50 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर भाग रहे चोरों में से एक की मौत

 

वाहन चालक ने बेहोश होने का नाटक कर बचाई जान

बताया जा रहा है कि वाहन चालक को लोगों ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया था जिससे उसका सिर फूट गया है । वाहन चालक नशे में धुत्त था । मार पड़ता देख उसने लोगों के सामने बेहोश होने का नाटक किया और उसे पुलिस के द्वारा हास्पीटल भेजा गया । समाचार लिखे जाने तक अमरताल में चक्का जाम है

मृतक की मां के रुदन से सबकी आंखें नम हुई

मृतक संदीप खुराना की मां जब अमरताल पहुंची और अपने बेटे के शव को देखा तो वे चीख चीख कर रोने लगी उनके रुदन को सुनकर वहां उपस्थित सभी लोगों का मन भर उठा और सबकी आंखें नम हो गई।

 

पामगढ़ रौताही मेला के स्थान को बदलने जनदर्शन में लगाई गुहार, कलेक्टर ने खिलाड़ियों को दिया आश्वाशन

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles