पामगढ़ में धान से भरी ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, लोगों ने किया चक्काजाम

पामगढ़ में धान से भरी ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, लोगों ने किया चक्काजाम  : जांजगीर जिले के पामगढ़ धान से भरी ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंदा डाला| जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई| शरीर का उपरी हिस्सा सड़क पर बिखर गया| घटना से गुस्साएं लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया| घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम धरदेई की है|

 

इसे भी पढ़े :-वाहन से दुर्घटना हो जाए तो क्या करें, जाने क्या कहता है कानून

 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खोरसी निवासी रामकुमार साहू पिता सुकालू राम साहू उम्र 52 वर्ष बाइक से बहन की शादी का कार्ड बाटने के लिए निकला था| इसी दौरान धरदेई के पास सामने से आ रही धान से भरी ट्रक क्रमांक CG 15CY2584 ने अपने चपेट में ले लिया|  ट्रक के पहिए पर दबते ही मृतक का शरीर चकनाचूर हो गया| शव के चीथड़े उड़ गए| इस घटना से गुस्साएं लोगों ने चक्काजाम कर दिया | घटना 10:30 बजे के आसपास की है | सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाईन लग गई |

See also  सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर

 

इसे भी पढ़े :- पामगढ़ : फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर प्यार, शादी की बात पर बने शारीरिक संबंध, अब जेल

 

सूचना मिलते ही मौके पर शिवरीनारायण थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने चक्काजाम को बंद कराने की कोशिश करने लगे| आरोषित लोग मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे| मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार की समझाने के बाद दोनों पक्ष में बात बनी और दोपहर 2 बजे ग्रामीणों ने सड़क छोड़ा |

 

पामगढ़ : रात में बाथरूम के लिए निकली नाबालिक बालिका से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार