Sunday, November 3, 2024
spot_img

मंदिर को क्षतिग्रस्त कर ट्रक हाईवे पर पलटा

छिबरामऊ : कंटेनर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुआ ट्रक मंदिर को क्षतिग्रस्त करने के बाद हाईवे पर पलट गया। इसमें चालक व क्लीनर दोनों घायल हो गए।

सकरावा रघुनाथपुर निवासी चालक दीपक पुत्र कबीरदास क्लीनर जिला मैनपुरी थाना बेवर के ग्राम लालपुर निवासी सुभाष चंद्र पुत्र होरीलाल के साथ मैनपुरी से ट्रक पर आलू लादकर आजमगढ़ जा रहा था। जीटी रोड पर ग्राम अकबरपुर के निकट कंटेनर को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक सड़क किनारे बने मुरली महाराज मंदिर को क्षतिग्रस्त करता हुआ सड़क पर पलट गया। इस घटना में चालक व क्लीनर दोनों घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। रात में कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। ट्रक पलटने के बाद भी सड़क का आधे से ज्यादा हिस्सा खुला हुआ था। इसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न नही हुई।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles