ये ड्रिक आजमाए आपकी कार कभी नहीं होगी चोरी, चोर कभी नहीं सोचेगा गाड़ी चुराने के बारे में

भारत में कार चोरी की घटनाएं अक्सर ही सामने आती रहती हैं. चोर कई तरह से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते नजर आते हैं. कुछ साल पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया है देश में हर मिनट एक चोरी की घटना होती है, जिसमें कार चोरी की घटनाएं भी शामिल हैं. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिसमें चोर कभी ‘मास्टर की’ की मदद से गाड़ियां स्टार्ट कर ले भागते हैं तो कभी शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं. ऐसे में अपनी गाड़ियों को चोरों से बचाकर रखना एक बड़ी चुनौती बन जाती है, पर सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी कार को चोरी होने से बचाने के लिए ऐसा नायाब तरीका ढूंढा है कि चोर भी उसे देख कर कन्फ्यूज हो जाएं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार बहुत बुरी हालत में दिख रही है. उसपर ढेर सारा जंग लगा हुआ है, कार के शीशे नहीं हैं, यहां तक कि पहिए भी बिल्कुल टेढ़े-मेढे अवस्था में हैं. अब जाहिर सी बात है कि ऐसी गाड़ी देख कर भला चोर उसे चुराने के बारे में क्या सोचेंगे. ऐसी गाड़ी को तो कोई छूना भी नहीं पसंद करेगा, पर इसके पीछे की असलियत कुछ और ही है, जिसे देख कर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, यह एक कार कवर होता है, जो मैला-कुचैला सा और जंग लगा हुआ दिख रहा है. इसका पता तब चलता है जब कार का मालिक आता है और कवर को हटाता है. कवर हटाते ही उसकी बिल्कुल नई और चमचमाती कार देखने को मिलती है.

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Poonam_Datta नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘यह कार कभी चोरी नहीं होगी’. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 25 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, वीडियो देख कर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं. कोई कह रहा है कि यह शानदार आइडिया है, तो कोई कह रहा है कि यह फेक है. यूजर्स इसे ग्राफिकल इफेक्ट्स के जरिये बनाया गया वीडियो बता रहे हैं

https://twitter.com/Poonam_Datta/status/1595591624448425984?s=20&t=4jpmYkLMJaQCIzcwoBeM6A

Join WhatsApp

Join Now