JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ से चोरी हुई हाइवा रायपुर के एक कबाड़ी दुकान से टुकड़े-टुकड़े में बरामद की गयी, 9 दिनों की कड़ी मशक्क्त के बाद पामगढ़ पुलिस को यह सफलता मिली| पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | जिसमें 2 जांजगीर जिला, 1 कोरबा और 1 रायपुर से हैं | जिन्हें आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है |
पामगढ़ थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया की 6 नवंबर की रात राकेश कुमार बंजारे पिता छतराम बजारे की हाइवा कमांक सीजी 11 एडी 4472 पामगढ़ के पेट्रोल पम्प से चोरी हो गई थी| जिसकी खोज में पामगढ़ पुलिस ने 9 दिनों तक दिन रात एक किया| जिसके फलस्वरूप यह सफलता हासिल हुई | पुलिस ने हाइवा के कलपुर्जो को रायपुर के उरला क्षेत्र के कबाड़ी दुकान से टुकड़ो-टुकड़ो बरामद की गयी| जो आईशर क्रमांक सीजी 10 आर 0244 में रखी हुई मिली | जिसे जप्त किया गया है | साथ ही चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं बिक्री में से प्राप्त शेष रकम 20000 रू भी बरामद किया गया|

सड़क पर दौड़ती हाइवा को टुकड़ो-टुकड़ो में देख मालिक राकेश बंजारे के आँखों से आँसू छलक आए, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है की उसकी हाइवा की यह स्थिति है | कुछ ही दिन पहले उन्होंने जमीन बेचकर हाइवा की क़िस्त पटाई थी | जिसके बाद यह चोरी हो गई| उसके आय का यही एक मात्र स्रोत था | अब उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गयी है | हाइवा मालिक ने शासन से दूसरी वाहन दिलाने की गुहार लगाई है |
पुलिस ने चोरी के आरोप में 1. भोलेश पाल पिता जगदीश पाल उम्र 23 वर्ष साकिन अमोंदा दर्रा खांचा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा ( छ.ग. ) 2. राकेश कुमार जांगडे पिता राजकुमार जांगडे उम्र 32 वर्ष साकिन मेंउ थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा ( छ.ग. ) 3. अनिल कुमार राठौर पिता श्री रामनारायण राठौर उम्र 34 वर्ष साकिन हरदी बाजार बस स्टेण्ड ( अनिल ) कपडा दुकान ) चौकी हरदी बाजार जिला कोरबा ( छ.ग. ) 4. राशिद खान पिता उर्फ बाबू भाई पिता मोहम्मद खान उम्र 45 वर्ष साकिन गाजी नगर वार्ड क्र . 23 थाना उरला जिला रायपुर ( छ.ग. ) को गिरफ्तार किया है |
सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में विवेचक थाना प्रभारी ओपी कुर्रे, उनि संतोष शर्मा , आर . भागवत श्रीवास , शिव राय सागर , महेन्द्र राज , कृष्णा पटेल , सैनिक अनिल दिनकर का सराहनीय योगदान रहा ।
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/rahasymay-thang-se-haewa-ki-chori/