Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के नवागढ़ शिवरीनारायण के तुस्मा बाईपास में निकली जमीन का मुआवजा अधिकारियो की मिलीभगत से किसी और को दे दिया| ऐसे एक नहीं पांच किसानों की जमीन है, जिसका मुआवजा किसी एक व्यक्ति को दिया गया है | किसानों ने एसपी से गुहार लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है |
शिवरीनारायण से लगे तुस्मा गांव में किसानों की जमीन को गलत तरीके से हड़पकर 56 लाख रुपये का मुआवजा ले लिया | इसकी जानकारी जब किसानों से हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई | प्रभावित किसान जगउ, कार्तिक, गणेशराम, हीरालाल और नेकबाई है |
इन्होने सामूहिक रूप से बताया की इनकी जमीन तुस्मा बाईपास रोड किनारे हैं. शिवरीनारायण निवासी कन्हैया यादव पिता लतेल यादव ने अधिकारियों से मिल जुलकर अपना नाम जोड़वा लिया और मुआवजा ले लिया.कन्हैया के खिलाफ और भी शिकायतें हो चुकी हैं.इस मामले को लेकर एएसपी जांजगीर ने पटवारी तोसराम पटेल व शिकायतकर्ता गणेशराम को पूछताछ के लिए भी नोटिस तामील किया हैं.अतिरिक्त तहसीलदार के न्यायालय में भी उक्त प्रकरण की शिकायत की गई.किसानों ने न्याय की गुहार लगायी हैं।