Janjgir : राहगीर से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार, बाइक और नकदी बरामद

JJohar36garh News|जांजगीर चांपा जिला में राहगीर से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से लूटे गये मोटरसाइकिल प्लेटिना एवं नकदी रकम ₹2000 को जप्त किया गया।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/two-minors-escaped-from-the-observation-home-by-climbing-the-wall-of-the-water-tank-killing-a-4-year-old-innocent/

मिली जानकारी के मुताबिक सारागांव थाना क्षेत्र के चोरिया गांव निवासी देवनारायण कहरा उम्र 25 वर्ष आज पुलिस को सूचना दी थी की 21 मई को रात्रि 11:00 बजे वह ड्यूटी कर अपने घर चोरिया वापस आ रहा था तभी सारागांव बंधई के पास सारागांव निवासी किशन कुमार रोहिदास, वासु पटेल मेन रोड में रोककर डरा धमका कर मोटरसाइकिल प्लैटिना एवं पर्स में रखे ₹2000 को लूट कर ले गए।


https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/killed-first-wife-and-went-to-jail-3-years-after-release-murdered-second-wife-and-hanged-herself/

पीड़ित कि रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 392,34 कायम किया गया। आज आरोपी किशन कुमार रोहिदास और बासु पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/half-naked-body-of-a-young-woman-found-in-a-field-just-100-metres-away-from-police-post-rape-suspected/

दोनों आरोपियों से लूटे गये मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक सीजी 12 ए एम 4014 एवं नकदी रकम ₹2000 को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध के पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पर भेजा दिया गया है।

See also  मस्तूरी के गोड़ाडीह पहुंचे जिंदल, नई सीमेंट फैक्ट्री लगाने किया मुआयना

https://johar36garh.com/breaking-news/tickets-for-the-final-match-start-selling-online-know-how-to-buy-tickets/