दो जिगरी दोस्तो ने एक ही फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली लाश, गाँव में मचा हडकंप

बुरहानपुर जिले में दो करीबी दोस्तों ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही दोनों दोस्तो के आत्महत्या की खबर गांव में लगी तो हर कोई हैरान हो गया। सब एक दूसरे से ये ही सवाल कर रहे थे कि दोनो ने ऐसा क्यों किया। घटना ग्राम धुलकोट में शुक्रवार देर रात की है|

बता दे कि दोनो युवकों की उम्र मात्र 25 साल की थी। एक दोस्त ने अपने सोसाइट नोट में लिखा कि में जिंदगी से परेशान हूं, मेरे मरने के बाद मेरे मम्मी पापा को परेशान ना किया जाए, तो दूसरे दोस्त ने अपने व्हाट्सएप पर अपनी प्रेमिका के फोटो डाला और उसके बाद फांसी के फंदे पर झूल गया। इस दौरान दोनों दोस्तो के शव एक-दूसरे से चिपके हुए थे।

बुरहानपुर जिले के निबोला थाना क्षेत्र के ग्राम धुलकोट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां पर दो जिगरी दोस्तो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक का नाम संजय तो दूसरे दोस्त का नाम सुरेन्द्र था। दोनों की महज 25-25 साल की उम्र थी। जैसे ही गांव में दोनों के मौत की खबर लगी तो सभी लोग सहम गए हर कोई एक दूसरे से सवाल करते नजर आए की दोनो ने ऐसा क्यों किया। आपको बता दे कि संजय और सुरेन्द्र दोनो ही हॉट बाजार में दुकान लगाकर राजी ख़ुशी अपना व्यवसाय कर रहे थे। संजय पढ़ाई के साथ हॉट बाजार में फल फ्रूट की दुकान तो सुरेन्द्र मिठाई नमकीन की दुकान लगाकर जीवन यापन कर रहा था।

निबोला पुलिस ने मौके पर जांच कर शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए बुरहानपुर के जिला अस्पताल में भिजवा दिया था जहां पर दोनो का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया था, जिसके बाद गांव में शनिवार दोपहर को दोनो की अर्थी एक साथ उठी और दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। ये नजारा देख गाव के हरेक व्यक्ति की आंखों में आंसू निकलने लगे। एसपी राहुल कुमार लोढा ने कहा कि दोनों दोस्तो ने आत्महत्या की है। सोसाइट नोट मिला है। किसी लड़की का जिक्र है आगे की जांच के बाद जो सामने आयेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

AKLTARA NEWS BIG NEWS OF THE DAY CHHATTISGARH CRIME chhattisgarh hindi CHHATTISGARH HINDI KHABAR CHHATTISGARH HINDI NEWS TODAY CHHATTISGARH KI KHABAR Chhattisgarh latest news Chhattisgarh News CHHATTISGARH NEWS HINDI CHHATTISGARH NEWS LIVE CHHATTISGARH NEWS UPDATE created a stir in the village CRIME NEWS hindi news JANJGIR NEWS Janjgir Today News JOHAR36GARH latest news NEWS HINDI NEWS CHHATTISGARH Pamgarh News TODAY'S BIG NEWS TODAY'S IMPORTANT NEWS Two best friends found the dead body hanging अपराध खबर आज का समाचार आज की बड़ी खब आज की महत्वपूर्ण खबर छत्तीसगढ़ की खबर छत्तीसगढ़ क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़ छत्तीसगढ़ न्यूज अपडेट छत्तीसगढ़ न्यूज हिंदी छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज छत्तीसगढ़ समाचार लाइव छत्तीसगढ़ हिंदी छत्तीसगढ़ हिंदी खबर छत्तीसगढ़ हिंदी न्यूज टुडे जांजगीर जिला की खबर ताज़ा समाचार दिन की बड़ी ख़बर देश-दुनिया की खबर देशभर की बड़ी खबर दैनिक समाचार नया समाचार न्यूज हिंदी न्यूज छत्तीसगढ़ बड़ा समाचार ब्रेकिंग न्यूज हिंदी खबर हिंदी समाचार

Join WhatsApp

Join Now