बिलासपुर सीपत थाना क्षेत्र में अवैध जमीन के नाम से 2 सगे भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद गुरुवार को हत्या का रूप ले लिया। जिसमें बड़े भाई एवं उसके बेटे के द्वारा अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
इसे भी पढ़े :-जोगी परिवार ने छोड़ा सागौन बंगला और मरवाही सदन, जल्द ही होगी नए पार्टी अध्यक्ष की घोषणा
अवैध जमीन को लेकर 2 सगे भाइयों में हुआ विवाद
जमीन को लेकर काफी सालों से दिनों भाईयो के बीच विवाद चल रहा था। वहीं विवाद इतना बड़ा की बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद मौके से दिनों आरोपी फरार हो गए।
इसे भी पढ़े :-सो रहे पति को टांगी से काटा, प्रेम विवाह के पत्नी पर करने लगा था शक
रापा और टांगिया से किया वार
पुराने विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की रापा और टांगिया से मारकर हत्या कर दिया। बताया जा रहा है कि अवैध जमीन को लेकर काफी सालों से दोनों के बीच में लड़ाई हो रही थी। जिसको लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को खेत में अकेले पाकर अपने बेटे से साथ खेत गया। जहां उसे धारदार रापा और टांगिया से हमला कर दिया। उसके बाद वो लोग मर गए करके वहा से भाग निकला। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़े :-CG : वॉक के लिए निकले महिलाओं और युवतियों के साथ करता था छेड़छाड़, चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार
सीपत थाना के एसएआई शिव बक्साल एवं आरक्षक देवानंद चंद्राकर से मिली के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम राख निवासी नवल किशोर पिता काशीराम और उसके छोटे भाई मनोहर अंगारे के बीच पिछले कुछ महीनों से अवैध जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें आए दिन दोनों के बीच में आपसी विवाद होता था। इसी तरह का विवाद गुरुवार को ग्राम के ही डैम मोहल्ले में हुआ। जो विवाद मारपीट का रूप ले लिया और बड़े भाई नवल किशोर पिता काशीराम उम्र 73 वर्ष एवं उसके लड़के रामेश्वर पिता नवल किशोर उम्र 39 वर्ष के द्वारा मृतक मनोहर अंगारे पर धारदार रापा एवं टांगिया से हमला कर दिया गया। इस धारदार हथियार से हमलें के बाद मनोहर अंगारे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा सीपत पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आरोपी नवल किशोर एवं रामेश्वर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया हैं जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।
इसे भी पढ़े :-CG : स्कूल के बाहर नशे धुत्त पड़ा रहा प्रभारी प्राचार्य, विडियो वायरल के बाद हुआ सस्पेंड
एंबुलेंस के आते तक हो चुकी थी मौत
ग्राम राख में अवैध जमीन को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। जो विवाद मारपीट का रूप ले लिया और बड़े भाई नवल किशोर पिता काशीराम उम्र 73 वर्ष एवं उसके लड़के रामेश्वर पिता नवल किशोर उम्र 39 वर्ष के द्वारा मृतक मनोहर अंगारे पर धारदार रापा एवं टांगिया से हमला कर दिया। जिसके बाद हत्या कर दो वहा से भाग निकले। आस पास के लोगों ने इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा सीपत पुलिस को दी। वहीं लोगों ने एंबुलेंस को भी जानकारी दिया। लेकिन एंबुलेंस के आते तक मृतक की मौत हो चुकी थी।
इसे भी पढ़े :-सतनामी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर अधिवक्ताओं ने मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र, कहा मौलिक अधिकार का हो रहा हनन