Friday, November 22, 2024
spot_img

बिलासपुर में मलेरिया से दो सगे भाईयों की मौत, माँ की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बिलासपुर जिले में मलेरिया से फिर दो बच्चों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. यह मामला बेलगहना के कालीमाटी गांव का है. जिले में अब तक मलेरिया से चार बच्चों की मौत हो चुकी है. इससे पहले टेंगनमाड़ा क्षेत्र में मलेरिया से दो बच्चों की हुई हुई थी. इसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने की है.

 

जानकारी के मुताबिक, बेलगहना के कालीमाटी गांव के रहने वाले दो मासूम सगे भाइयों की मौत मलेरिया से हुई है. एक 6 साल का और दूसरा 12 साल का था. वहीं मां की भी स्थिति गंभीर है. उन्हें सिम्स रेफर किया गया है.

 

सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में अब तक मलेरिया के 14 मरीज आ चुके हैं. कालीमाटी में मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौत हुई है. इससे पहले भी टेंगनमाड़ा क्षेत्र में मलेरिया से दो बच्चों की मौत हुई थी. जिले में मलेरिया से अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है.

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles