तखतपुर के वार्ड क्रमांक 12 में डायरिया से पीड़ित मिले दो बच्चे, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

तखतपुर

नगर में डायरिया ने दस्तक दे दी है. तखतपुर के वार्ड क्रमांक 12 में दो बच्चे डायरिया से पीड़ित मिले हैं. दोनों को लगातार उल्टी और दस्त हो रहा था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों बच्चों का इलाज चल रहा. डॉक्टर ने स्थिति को सामान्य बताया है. वार्ड में फैली गंदगी को डायरिया का प्रमुख कारण बताया जा रहा.

बता दें कि वार्ड क्रमांक 12 में गंदगी पसरी हुई है. वार्डवासी गंदगी के बीच जीवन जीने में मजबूर हैं. साफ-सफाई में नगर पालिका कोई सुध नहीं ले रहा. कचरे की ढेर सहित जल भराव के बीच लोग रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे. वहीं अब डायरिया और मलेरिया के शिकार हो रहे.

नगर में हालात बेहतर : बीएमओ
तखतपुर में डायरिया के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्थिति का जायजा लेने खंड चिकित्सा अधिकारी सहित पूरा अमला वार्ड क्रमांक 12 पहुंचे हैं. एसडीएम सहित स्वास्थ्य अमले को वार्ड में गंदगी और जलभराव के बीच सर्वे करने में काफी परेशानी हुई. बीएमओ उमेश साहू ने बताया हालात बेहतर है.

See also  VIDEO : पकरिया के बिजली खम्भे में लगी आग, मचा अफरा-तफरी