कोरबा में हुए 2 दलित युवक पर हुए हैवानियत, आरोपियों पर हत्या की प्रयास करने का मामले करें दर्ज, भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन :कोरबा जिला में राजस्थान से आए दो दलित युवकों के साथ हुए हैवानियत के मामले में भीम आर्मी ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की है। भीम आर्मी रायपुर ने इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को आवेदन दिया है।
इसे भी पढ़े :-क्या झूठी एफआईआर रद्द होती है, जाने ये कैसे रद्द हो सकता है, क्या-क्या करना होता है
कोरबा में हुए 2 दलित युवक पर हुए हैवानियत, आरोपियों पर हत्या की प्रयास करने का मामले करें दर्ज, भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन :भीम आर्मी ने अपने आवेदन में बताया है कि राजस्थान के अभिषेक और विनोद के साथ अमानवीय बर्बरता की घटना घटित हुई है। जिसका वीडियो पूरे देश में जमकर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह निर्वस्त्र कर दोनों युवकों के साथ मारपीट की गई है| उन्हें बिजली के झटके दिए गए हैं साथ ही उनके नाखूनों को पलास से उखाड़ने की कोशिश की गई है। यह घटना आरोपियों के क्रूर मानसिकता को साफ तौर से दर्शाता है।
इसे भी पढ़े :-कोई अगर आप पर मारपीट का झूठा केस कर दे, तो आप क्या करें, जाने इससे बचने के रास्ते
